एमएसपी प्लांट में हादसा, क्रेन में फंसकर फीटर की मौतरात में ऊपर चढकऱ रिपेयर करने के दौरान हुआ हादसा, चार अन्य कर्मचारी बाल-बाल बचे
रायगढ़। बीती रात एमएसपी प्लांट के क्रेन हाल्ट में खराबी आने से पांच कर्मचारी ऊपर में चढकऱ रिपेयर कर रहे थे, इस दौरान अचानक मशीन चालू होने से चार कर्मचारी तो बच गए लेकिन एक कर्मचारी क्रेन के वायर में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहार के बेगुसराय जिला अंतर्गत ग्राम आगापुर निवासी नरेश पासवान पिता स्व. लुटन पासवान (42 वर्ष) विगत आठ साल से जामगांव स्थित एमएसपी प्लांट में फीटर के पद पर पदस्थ था, जिससे उसने प्लांट के ही कर्मचारी क्वार्टर में रहता था। इस दौरान शनिवार को उसने रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के शिफ्ट में काम करने गया था। इस दौरान रात करीब 12 बजे क्रेन के मेन हाल्ट में खराबी आ गई, जिससे नरेश पासवान के साथ अन्य चार कर्मचारी मिलकर ऊपर में चढकऱ रिपेयर कर रहे थे। इस दौरान अचानक मशीन चालू हो गया, ऐसे में जब अन्य कर्मचारियों ने देखा कि मशीन चालू हो गया है तो सभी ने इधर-उधर से नीचे उतरकर अपनी जान बचा लिए, लेकिन नरेश पासवान वहां से भाग नहीं पाया और क्रेन के वायर में ही फंस गया, ऐसे में जब सभी कर्मचारी नीचे आ गए और नरेश नहीं आया तो उसको अवाज देेते हुए क्रेन के पास गए तो देखे कि क्रेन के वायर के सहारे उसका लाश नीचे पड़ा था और उसका शरीर में गंभीर कट का निशान भी लगा था। ऐसे में कर्मचारियों ने आनन-फानन में क्रेन को बंद कर उसे वहां से बाहर निकाला और घटना की सूचना अधिकारियों को दिया गया, साथ ही चक्रधरनगर पुलिस को भी सूचना दी गई, जिससे पुलिस ने रविवार को सुबह मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज करते हुए शव को जिला अस्पताल भेजा और यहां मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनों को सौंप दिया है।
क्या कहते हैं कर्मचारी
इस संबंध में उसके साथ काम कर रहे सच्चिदानंद पासवान ने बताया कि नरेश पासवान उसका रिश्तेदार है, जिससे ये सभी एक साथ ऊपर में चढकऱ रिपेयर कर रहे थे, उस समय मशीन बंद था, लेकिन रिपेयर करते समय अचानक मशीन कैसे चालू हो गया, नहीं पता। साथ ही मशीन चालू होने के बाद चार लोग नीचे उतर गए, लेकिन नरेश वायर की तरफ होने के कारण वह फंस गया, ऐसे में अब जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि यह हादसा कैसे हुआ।