लाइफस्टाइल

पापा मेरी जान… फादर्स डे पर ऐसे स्पेशल बनाएं पापा का दिन, भेजें ये स्पेशल मैसेज..

कभी वह ग्रेट होते हैं तो कभी हानिकारक. वह हमेशा बच्चों को ऐसे गगन के तले ले जाना चाहते हैं, जहां बस प्यार ही प्यार पलता है तो बच्चे भी उन्हें सबसे प्यारा बताते हैं. यकीनन बात हो रही है प्यारे पापा की, जो बच्चों की जान होते हैं. फादर्स डे के मौके पर आप भी अपने पापा के लिए यह दिन स्पेशल बना सकते हैं और ये खास मैसेज भेज सकते हैं.

चुपके से एक दिन रख आऊं, सभी खुशियां उनके सिरहाने में… जिन्होंने एक अरसा बिता दिया, मुझे बेहतर इंसान बनाने में… हैप्पी फादर्स डे पापा

पिता जमीर हैं, पिता जागीर हैं… जिसके पास ये हैं, वह सबसे अमीर है… हैप्पी फादर्स डे पापा

बच्चों का हर दुख जो खुद सहते हैं, भगवान की उस प्रतिमा को पिता कहते हैं… हैप्पी फादर्स डे

मेरी पहचान है आपसे पापा, क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो, रहने को है पैरों के नीचे यह जमीन, पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो… हैप्पी फादर्स डे

मैंने पापा के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया, जब जरूरत हुई, पापा को हमेशा साथ पाया… हैप्पी फादर्स डे

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button