भरतपुर। चिकसाना थाना पुलिस ने घर में घुसकर छेडछाड करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी देरावरसिंह ने बताया कि 29 मई 2024 को एक महिला ने न्यू पुष्पवाटिका कॉलौनी निवासी 9 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर उसके साथ मारपीट कर छेडछाड करने का एक नामजद मामला थाना चिकसाना में पंजीवद्व कराया था। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी रविन्द्रसिंह पुत्र भरतसिंह जाति जाट निवासी पूरा मालौनी थाना रूपवास हाल न्यू पुष्पवाटिका कॉलौनी थाना चिकसाना को गिरफतार किया है।
गौरव चाहर