बलिया
कोटवां मोड़ से 48 बोतल बीयर के साथ युवक गिरफ्तार
बलिया। बैरिया पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। मंगलवार की देर शाम चेकिंग के दौरान कोटवां मोड़ से 48 बोतल बीयर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। बताया जाता है कि इलाके का मधुबनी निवासी प्रीतम शाह बाइक से बीयर को तस्करी के जरिये बिहार ले जा रहा था। उसका मकसद गोपालनगर के रास्ते बिहार में दाखिल होना था। हालांकि पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसको पकड़ लिया। एसओ धर्मवीर सिंह का कहना है कि बाइक को सीज करने के साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार को चालान कर दिया गया।