सारंगढ़ बिलाईगढ़
महाठग शिवा साहू हुए गिरफ्तार 8 साथीयों के साथ .. देखिए वीडियो ..।
तीन महीनों से फरार चल रहे थे शिवा साहू व उनके साथी सरसीवां पुलिस का सिर दर्द बन बैठा था। शिवा साहू व उसके साथी पर आखिरकार सरसीवा पुलिस ने कड़ी मेहनत करके शिवा साहू को रायपुर के मैग्नेटो मॉल से पकड़ ही लिया। आपको बता दे की शिवा साहू और उनके साथी क्रिप्टोकरंसी में पैसे को डबल करके देने का धोखाधड़ी करते थे। धोखाधड़ी के मामले में अब तक 13 लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। आरोपियों के पास से अब तक 13 करोड़ 57 लाख 61हजार का संपत्ति जप्त कर चुका है। सारंगढ़ जिला एसपी पुष्कर शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया