जन्मदिन
शाखा की पूरी टीम ने जन्मदिन को मनाया यादगारअंकित त्रिपाठी ..
हरदोई -संडीला गुरुवार को भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय संडीला में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री मनोज प्रभाकर का जन्म दिन शाखा प्रबंधक श्री प्रभात सक्सेना जी,सहायक शाखा प्रबंधक श्री बसंत कुमार जी व मनोज कटियार जी एवम अभिकर्ता एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक श्री हरीश चंद्र मौर्या जी ,श्याम कुमार गुप्ता जी, अध्यक्ष श्री दया दास जी ,महामंत्री श्री मुकेश कुमार जी , श्री मधुप श्रीवास्तव जी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, राकेश चौरसिया जी,ज्ञानेंद्र कुमार जी ,रामासरे वर्मा जी ,गौतेंद्र तिवारी जी ,अमरेंद्र कुमार जी एवम सैकड़ों अभिकर्ता साथियों ने मिलकर यादगार मिसाल बनाने का लिया संकल्प लिया नए बीमा कराकर अपने मंडल के मुखिया का जन्म दिन हर्ष एवम उल्लास के साथ मनाया एवम उनकी दीर्घ आयु की कामना की