विद्यालय
राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय साँखो में विश्व योग दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चो एवं शिक्षको को योग का जीवन में क्या महत्व..
प्रधानाध्यापक श्यामलाल मुर्मू के द्वारा चर्चा की गई तथा व्या • प्रशि • प्रशांत पांडे के द्वारा बच्चो को अनुलोम विलोम, कपालभाति, बजरासन, एवं सूर्य नमस्कार योग इत्यादि करवाए गए। इस कार्यक्रम में मुकेश राय, विकास सिन्हा, पंकज पांडे, अमित हेंब्रम, जागेश्वर रविदास, सुनील मरांडी, अलका चौधरी, राहत परवीन, सुमित कुमार,संतोष साव,प्रियतम कुमार,धनंजय कुमार, मुबारक अंसारी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विपिन राय कॉलेज अध्यक्ष अनमोल कुमार, रितेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।