महाराष्ट्र
जिल्हा परिषद उच्च प्राथमिक शाला, वाकर्ला मे विश्व योग दिवस मनाया गया..
मयुर फटिंग
नागपूर , महाराष्ट्र
जिल्हा परिषद उच्च प्राथमिक शाला, वाकर्ला मे विश्व योग दिवस मनाया गया .इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक तथा शिक्षकोने योग का जीवन में क्या महत्व है इस बारे मे जाणकारी दी • प्रधानअध्यापक के द्वारा बच्चो को अनुलोम विलोम, कपालभाति, भुजंगासन एवं सूर्य नमस्कार योग इत्यादि करवाए गए। इस कार्यक्रम में बाबा सिंगारे ,अनिता फटिंग, गुंजार झिंगरे, दिनकर फटिंग, मंगला ढेंगरे, रत्नमाला तीवस्कर, सुवर्णा माळवे मुख्य रूप से उपस्थित थे ।