रायगढ़
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक भालू पखना गाँव में,धन बादा पावर प्रोजेक्ट बिना अनुमति कर रहा कार्य नियमो को दिखा रहा ठेंगा..
रायगढ़ । धन बादा कंपनी जो की भालू पकना में नियमो को ताक में रख कर और बिना अनुमति के कार्य को लगातार किए हा रहा है जिस पर वन विभाग द्वारा रोक लगा दी गई थी लेकिन कंपनी के कर्म चारी और एचआर के लोग बिना किसी भय और कानून के लगातार कार्य को किए जा रहा जो एक प्रकार से वन विभाग और शासन के नियमो को चुनौती देने वाला कार्य है गांव के लोगो और किसानों को कहना है की हम से जितनी भूमि ली गई है उससे जायदा पर कब्जा भी किया जा रहा है और ग्रामीणों के विरोध के बाद भी उनकी जमीन हड़पी जा रही है इस तरह के कार्य से गांव के लोगो और आस पास के ग्रामीणों में विरोध के स्वर उठ रहे है और ग्रामीणों का कहना है की अगर इस तरह का कार्य और मन मानी कंपनी द्वारा की जाती है तो आंदोलन के लिए मजबूर होंगे इसकी शिकयत कलेक्टर महोदय से भी की जा रही है ।