बाइक चोरी
चोरों के हौसले बुलंद एसडीएम बंगले के सामने से हुई बाइक चोरी..
ख़बर पिछोर निवासी बड़ा बाजार मैं रहने वाले व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई पीड़ित व्यक्ति द्वारा बताया गया कि मैं डाक बंगला पर कपडे का ठेला लगाता हूँ। जहा पर दिनांक 17.06.24 को दोपहर करीब 02.30 बजे मैंने डाक बगला पर कपड़े का ठेला लगाया था वहीं पास में ही एसडीएम बंगले के सामने मैंने अपनी हीरो सुपर स्पेंडर मोटरसाईकिल जिसका रजिट्रेशन क्र. Mp 33 mz 3082 खड़ी कर दी फिर जब करीब 03.00 बजे अपनी मोटरसाईकिल देखी तो उसे मोटरसाईकिल नहीं मिली, फिर पीड़ित व्यक्ति द्वारा मोटरसाईकिल की तलाश आसपास की तो कोई पता नहीं चला, पीड़ित व्यक्ति ने थाने पहुंचकर जानकारी और बताया कि मेरी मोटरसाईकिल कोई अज्ञात व्यक्ति sdm बंगले के सामने से चोरी हो गई तो पीड़ित व्यक्ति ने थाने पहुंच कर मदद की गुहार लगाई