शामली की अपर दोआब शुगर मिल पर त्रिवेणी ग्रुप ने लिया कब्जा..
रवि मलिक
शामली की मशहूर सर सादी लाल अपर दोआब शुगर मिल पर त्रिवेणी ग्रुप ने कब्जा ले लिया है।अब मिल को त्रिवेणी ग्रुप चलाएंगी। शामली शुगर मिल पर किसानों का 214 करोड़ बकाया है जिसके चलते किसानों ने 95 दिनों तक धरना भी दिया था। कुछ माह पूर्व मिल के एक हिस्सेदार विवेक विश्वनाथन ने अपने 26 प्रतिशत शेयर त्रिवेणी समूह को बेच दिए थे। उसके बाद बाकी हिस्सेदारों ने भी अपने शेयर त्रिवेणी ग्रुप को बेच दिए जिसके बाद गुरुवार को त्रिवेणी ग्रुप के अधिकारियों ने जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह से मुलाकात कर मिल अपने कब्जे में लेने कि बात कही व मिल का भ्रमण भी किया। बता दें कि एशिया की सबसे पुरानी व बड़ी शुगर मिल अपर दोआब शुगर मिल शामली जिसे अंग्रेजी हुकूमत ने लगाया था वो शुगर मिल अब त्रिवेणी ग्रुप का हिस्सा होंगी। नए युनिट हेड ने गुरुवार को मिल में पहुंचकर मिल अधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों का बकाया भुगतान किया जाएगा साथ ही मिल की मरम्मत भी कि जाएगी ताकि आगामी सत्र में मिल में कोई खराबी ना आए।
वहीं इस मामले मे जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह का कहना है कि त्रिवेणी समूह के अधिकारी मुझसे मिले थे व बकाया भुगतान देने के बारे में जानकारी दी उन्होंने मुझे मिल खरीदने के विषय में भी बताया व पत्र भी दिया।