शाहजहाँपुर
योगी की पुलिस से धक्का मुक्की,न वर्दी का सम्मान न कानून का डर..।
विधायक प्रतिनिधि ने पुलिस की मौजूदगी में पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा को दी धमकी।
यूपी के शाहजहाँपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पहुचा था सपा का डेलिगेशन।
कई थानों की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सपा व भाजपा के लोग आपस में जमकर भिड़े।
शाहजहाँपुर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में कई दिनों तक धरने पर बैठीं महिला सभासद का धरना खत्म कराने के बाद आज निगोही पहुचा था डेलिगेशन।
सपा का डेलिगेशन आज पहुचा था निगोही,विवादित संपत्ति की जांच करने पहुचा था डेलिगेशन।
भारी भरकम पुलिस की मौजूदगी में विधायक के भाई ने पुलिस अधिकारी से की धक्का मुक्की।
निगोही से वापस लौटने के बाद सपा का डेलिगेशन पहुचा कलेक्ट्रेट,डीएम से मुलाकात कर की कार्यवाही की माँग। से
पत्रकार अवनीश कश्यप