बसंतपुर
एग्रीजोंन का शो रूम खुला. किसानो मे दिखा उत्साह..
बसंतपुर प्रखंड के भोमनगर मे किसानो को एग्रीकल्चर सुविधा मुहीया कराने की नियत स देश की नंबर वन रोटाबेटर बनाने बाली कम्पनी एग्रीजोन का शॉरूम.श्री राम ट्रेडर्स को डीलरशिप देकर खोला गया. शुक्रवार को इसका फीता काटकर उदघाटन कम्पनी के एम डी जितेंद्र पाल सिंह एव मार्केटिंग हेड मंजीत कौर के द्वारा किया गया.
इस मोके पर कम्पनी के बिहार हेड मुकेश ठाकुर ने बताया की इस कम्पनी को किसानो का पहले ही दिन अपार समर्थन मिला और जिले मे पहली बार पहले ही दिन 25 डिलेवरी हुई.
किसान अरबिंद कुमार मेहता. दिनेश यादब. उमेश मेहता आदि ने बताया की एग्रीजोन रोटावेटर बनाने वाली देश की प्रतिष्ठित कम्पनी का डीलर शिप भीमनगर मे खुला.
मोके पर डीलरशिप के प्रॉपराइटर सुधीर कुमार यादव. एव बड़ी संख्या मे किसान उपस्थित थे.