हत्या
मेरठ में युवक ने लोगों पर तलवार से हमला किया..
मुकुल चानौर
मेरठ के इलाके स्तिथ मवाना रोड लावड़ गांव के इलाके बिसौला गांव में मंगलवार को एक परिवार पर जान लेवा हमला युवक ने लोगों पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में एक शादिक पुत्र वाहिद निवासी स्थित मवाना रोड बिसौला गांव थाना इंचौली बिसौला गांव में दो पक्षों की बीच घर घर में गाली गलोच हुई। शादिक पुत्र वाहिद निवासी स्थित मवाना रोड बिसौला गांव थाना इंचौली 18-06-24 तारीख को की मारपीट मारपीट करने वाले सुलेमान,नूर मोहमंद,रिजवान,भूरा निवासी लावड़ आदि की मारपीट शादिक के परीजनों ने लावड़ चेयरमैन अंसाकिल को बुलाया लड़ाई घर घर में ही शांत करने के लिए बोला अचानक से ही 20 तारीख को बोला घर वालो के उपर हमला किया तरवार से किया हमला ज्यादा चोटे आने के कारण भर्ती कराया पियारेलाल अस्पताल में कराया भर्ती