जौनपुर से दिल्ली जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त,दो दर्जन से अधिक घायल..
*लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, सवारियों से खचाखच भरी डबल डेकर बस एक्सप्रेसवे के नीचे गिरी*
कृष्णानन्द शर्मा लखनऊ //लखनऊ, लखनऊआगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि जौनपुर से दिल्ली जा रही सवारियों से खचाखच भरी बस एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी. हादसे का शिकार हुई बस प्राइवेट डबल डेकर बस थी. जानकारी है कि ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा. इस दौरान कई पलटीं खाकर बस गहरी खंदक में जा गिरी. बस हादसे में 24 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. कुछ घायलों का सौरिख सरकारी अस्पताल में तो वहीं 12 घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा में इलाज के लिए भेजा गया है. घटना स्थल पर एसीपी, सीओ के साथ ही कई थाने की पुलिस मौजूद बताई जा रही है,
कुछ घायलों की हालत गंभीर
जौनपुर से दिल्ली जा रही सवारियों से खचाखच भरी प्राइवेट डबल डेकर बस एक्सप्रेसवे के नीचे जा गिरी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने से यह हादसा हुआ. जिसके कारण बस खाई में जा गिरी. बस हादसे में 24 से अधिक यात्री घायल हुए हैं ऐसी जानकारी है. बताया जा रहा है कि कुछ यात्रियों की हालत बेहद नाजुक है. फिलहाल, घायलों का सौरिख सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेज दिया गया है. घटना स्थल पर अभी पुलिस के आलाधिकारी मौजूद है और कई एंबुलेंस के की मदद से पुलिस और यूपीडा की टीम घायलों को अस्पताल भिजवाने में लगी है. बताया जा रहा है कि सौरिख थाना के 159 किलोमीटर माइल्स पर यह हादसा हुआ है,
घायल अलग-अलग जगह के बताए जा रहे हैं. कुछ लोग हरियाणा के है तो कुछ लोग जौनपुर के. वहीं आजमगढ़‚ सुल्तानपुर और अम्बेडकर नगर के रहने वाले लोग भी घायल बताए जा रहे हैं. घटना आज सुबह के 4:20 की है जिसमें एक डबल डेकर बस जौनपुर से दिल्ली के लिए जा रही थी. संभवतः नींद में ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस एक्सप्रेस–वे से नीचे पलट गई. बस कट नं० 159 पर जा पलटी जिसमें दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं,