हत्या
गोवंश की हत्या पर एक्शन, कलेक्टर, एसपी हटायें गये..
*संस्कृति जैन नई कलेक्टर सिवनी व सुनील मेहता नए एसपी होंगे*
सिवनी में गौवंश की हत्या के मामले में कलेक्टर क्षितिज सिंघल और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह को हटा दिया गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा- सिवनी में हुए नृशंस गोवंश हत्याकांड मामले में जिला कलेक्टर एवं एसपी को हटा दिया गया है। उन्होंने लिखा- घटना में संलिप्त प्रत्येक आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, बुधवार को जिले के धनोरा और धूमा थाना क्षेत्र में गोवंश के कटे शव मिले थे। धनोरा के पिंडारई के पास बेनगंगा नदी में 26 गोवंश और धूमा क्षेत्र के ककरतला के जंगल में 28 गोवंश के शव मिले थे। इसके बाद से ही सिवनी और बालाघाट जिले में लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। शनिवार को इस घटना के विरोध में बालाघाट बंद भी रहा।👆