झारखण्ड
वज्रपात पीड़ित परिजनो से मिले मंत्री बंधाया ढांढस किए आर्थिक सहयोग..
विकास कुमार यादव
चतरा/कान्हाचट्टी:- राज्य के श्रम नियोजन एवं कौशल विभाग झारखण्ड सरकार मंत्री सत्यानन्द भोगता रविवार शाम कान्हाचट्टी प्रखंड क्षेत्र के कोल्हैया पंचायत के ग्राम लड़िया में कल शाम में वज्रपात की चपेट में आने से मृत हुए बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। मंत्री श्री भोगता ने घटना पर बेहद गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतक बच्चों के आत्मा की शांति की कामना की वही परिजनो को ढांढस बंधाया साथ ही अपने निजी खर्च से परिजनों को आर्थिक सहयोग भी किया। ज्ञात हो कि कल शाम में बारिश होने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मोहम्मद तस्लीम के पुत्र मो. फहीम व मो. इम्तियाज के पुत्र नुमान खान का निधन हो गया था।*