बिहार व झारखण्ड सीमा स्थित गुनियाथर के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि द्वारा रोड में करवाया गया मरमत..
संतोष कुमार यादव/ देवरी प्रखण्ड के अंतर्गत गुनियाथर के पूर्व मुखिया जागेश्वर प्रसाद यादव द्वारा बिहार व झारखंड के सटे सीमा स्थित सड़क पर करवाया गया मरम्मत बताया जा रहा है कि इस सड़क का पक्की निर्माण अभी तक नहीं हुआ है। और बात करे बरसात के मौसम में काफी परेशानी होती है जिसे दो पहिए एवं चार पहिए वाहन चालकों को सड़क पार करने में दिक्कत होती है।जो कि आज तक यह सड़क ना पक्की हो पाई है।जिससे खास कर बरसात में रोज सैकड़ों से भी अधिक गाड़ी व पैदल आवाजाही होती है। और यह भी कहा गया है कि पूर्व मुखिया ने खुद की खर्चे पर यह सड़क की मरम्मत करवाया है,वही इस सड़क बिहार राज्य को जोड़ती हैं जो की पोझा पंचायत ग्राम कोंझी से गुजरती है और टू लाइन रोड बटपार,चकाई(बाजार)जमुई को दर्शाता है,बगल के ग्रामीणों का कहना है की एक ही यह सड़क है जिसे बहुत ही तकलीफ होती है।जिसे आम जनों को परेशानी की सामना न करना पड़े।इस मर्रम्मती में उपस्थित पूर्व मुखिया जागेश्वर प्रसाद यादव,गोविंद कुमार यादव(युवा छात्रनेता)विकाश यादव विजय यादव(पूर्ववार्ड)सुनील यादव राजेंद्र यादव व अन्य मजदूर भी उपस्थिति में यह काम करवाया गया।