सुमेरपुर
सुमेरपुर सड़क पर दर्द से कराह रही गाय का इलाज कर पहुंचाया गौशाला..
सुमेरपुर सड़क पर दर्द से कराह रही गाय का इलाज कर पहुंचाया गौशाला
मंगलवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक गाय घायल हो गई। गोसेवको ने राजकीय पशु चिकित्सालय सुमेरपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हरीश कुमार निराला को सूचना दी। डा निराला तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गाय का मौके पर ही उपचार शुरू किया। गाय के पांव की हड्डी में फ्रेक्चर हो जाने से दर्द से कराह रही थी। डॉ निराला और उनकी टीम ने प्लास्टर लगा कर राहत पहुंचाई। गाय को गौशाला पहुंचाया। इस मौके पर कामधेनु पुत्र 36 कॉम गौशाला के अध्यक्ष मदनसिंह राजपुरोहित, उपाध्यक्ष जोपसिंह परमार, सचिव जोधराज़ देवड़ा, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद बरूत, सह सचिव मंछाराम कच्छवाह,कैलाश सेन प्रतापराम माली व भीकाराम भाटी मौजूद रहे।