जैजैपुर के अंतर्गत आने वाले नवीन तहसील भोथिया का रोड है बेहाल एवं बद से बत्तर..
जीके कुर्रे की रिपोर्ट जिला सक्ति जनपद पंचायत
सक्ती: जिला के अंतर्गत आने वाले बहुत से गांव के सड़क का हाल बेहाल है परन्तु सबसे खराब सड़क की बात आती है तो दर्राभांठा खम्हरीया एवं नवीन तहसील भोथिया से होते हुए कचंदा तक का सड़क पुरी तरह से खराब हो चुका है क्योकि यह सड़क 2003_2004 मे बनी है लगभग बीस साल बीत जाने के बाद भी यह सड़क दोबारा नही बना है पहली ही बारिश में भोथिया मे ठीक सड़क के बीच मे ट्रक फंस गया जिससे यातायात दिन भर बाधित रहा स्कूल जाने में बच्चों को हो रही है बहुत ही परेशानी क्योंकि पहली बारिश से ही रोड में कीचड़ भर गया क्योकि सड़क मे खड्डे ही खड्डे है किचड़ और पानी के आलावा कही सड़क नजर नही आता शासन प्रशासन इसके ऊपर कोई ध्यान नहीं दे रहे है क्योंकि जिम्मेदार व्यक्ति जो शासन और प्रशासन में बैठे हैं वह अपनी आंख मूंदकर अपने ऑफिस में बैठे रहते हैं और आम नागरिक एवं जानता को बहुत सारी परेशानीयों से गुजरना पड़ता है बारिश होने के बाद बहुत सारे खुलासे होते हैं जो ऐसे बहुत से अधिकारी हैं जो अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़कर एसी रुम में बैठकर खाली खानापूर्ति का काम करते हैं एकबार भी इस रोड़ को देखने भी नही आते अब देखने वाली बात है की क्या आम नगरिक एवं बच्चों को आने जाने मे जो समस्या हो रही है वह यु ही होती रहेगी या कोई जवाबदार अधिकारी इस सड़क की स्थिति देखने आते हैं या नही यह देखने वाली बात है