सक्ती

स्लग- भोथिया में मीडिया कार्यालय, विधायक बालेश्वर साहू ने फीता काटकर किया शुभारंभ



जैजैपुर क्षेत्र के विकास के लिए हर-संभव प्रयास – बालेश्वर साहू विधायक


_  सक्ती जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भोथिया में तहसील कार्यालय के सामने मीडिया कार्यालय का शुभारंभ  हुआ। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर मीडिया कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य अतिथियों में पूर्व विधायक केशव चंद्रा, पूर्व विधायक चैन सिंह सामले, जनपद उपाध्यक्ष उमाशंकर चंद्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नंदकुमार चंद्रा भी उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के प्रतिमा पर पूजा-अर्चना तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस मौके पर जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने भोथिया तहसील के सामने मीडिया कार्यालय के शुभारंभ के लिए बधाई देते हुए कहा कि भोथिया में मीडिया कार्यालय की स्थापना हो जाने से दूरस्थ ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को समाचार संकलन व संपादन में सहायता मिलेगी। लोकतंत्र के चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया के साथी जनसाधारण की दुख-सुख की आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाते हुए क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन कर समाज व राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकेंगे। इस मौके पर विधायक बालेश्वर साहू ने आगे जैजैपुर क्षेत्र के विकास के हर संभव प्रयास करने की बात कही। पूर्व विधायक केशव चंद्रा ने मीडिया को शासन प्रशासन तथा आम जनता के बीच कड़ी बताते हुए लोकतंत्र के सजग प्रहरी बताया।‌ पूर्व विधायक चैन सिंह सामले ने अपने संबोधन में कहा ग्रामीण अंचल के दुख सुख सहित क्षेत्र की समस्याओं को उठाने में यह मीडिया कार्यालय मीडिया के साथियों के लिए मददगार साबित होगा।  कार्यक्रम का संचालन  संतोष बंजारे ने किया वहीं आभार प्रदर्शन उमाशंकर चंद्रा ने किया। इस मौके पर पत्रकार योम प्रकाश लहरे, महेंद्र बघेल, दरसु चंद्रा, धनेश्वर साहू, सीताराम चंद्रा, महेश साहू,बोद साय चंद्रा, धनेश्वर साहू, शंकर कर्ष, मदन दास महंत, हेमंत चंद्रा, विवेक बघेल, महेन्द्र कर्ष, उदय मधुकर,जी के कुर्रे, गंगाराम भारद्वाज सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button