कानपुर
कानपुर व्यापारी एसोसिएशन की मासिक बैठक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन..
कानपुर के गुमटी नंबर 5 में किया गया! बैठक में कुछ दिन पूर्व एक ही दिन कुछ ही देर में संगठन के पदाधिकारी एवं आपस मे परम मित्र गुरु प्रताप सिंह पाहवा एवं मनजीत सिंह सलूजा के निधन के कारण शोक सभा का आयोजन कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी कल्याणता की अरदास हुई ! बैठक का संचालन प्रवक्ता रविंदर सिंह एडवोकेट द्वारा किया गया तथा महामंन्त्री पुष्पेंद्र जयसवाल द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए ! बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष संजय टंडन, महामन्त्री पुष्पेंद्र जायसवाल कोषाध्यक्ष रोमी अरोड़ा, संयोजक सरबजीत सिंह, सरंषक गौरव बजाज, संगठन मंत्री अवधेश प्रताप, मीतु सागरी,तितु सागरी, शिवम मल्होत्रा, प्रदीप सचान सहित संगठन के अनेक सदस्य मौजुद रहे!