घायल होने की बनाई कहानी बनाई पिता की गला दबा कर हत्या..
पुलिस ने बताया कि घटना दिनांक की सुबह कुछ परिजन ग्राम सतरेंगा और आमाडांड़ गए थे, जहां उनका खेत है। गांव से ही कच्ची महुआ शराब लेकर आए और घर में सभी ने शराब का सेवन किया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोेतीलाल सोनवानी ने बताया कि मृतक असीम शराब के नशे में धुत्त था और इसी दौरान उसका विवाद पुत्र आकाश के साथ हो गया।
कोरबा : शराब पीने के चढ़े नशे से पिता- पुत्र की मध्य विवाद हो गया। पुत्र द्वारा आपत्ति किए जाने पर पिता ने कह दिया कि तेरे पैसे की शराब नहीं पी रहा। इस पर नाराज होकर पुत्र ने पिता को मारपीट कर पटक दिया और छाती पर बैठ कर लगातार वार करने के बाद गला दिया। मामला छिपाने के लिए अस्पताल ले जाकर गिर जाने की जानकारी देते हुए इलाज कराना चाहा, पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
घटना कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक के सर्वमंगला रोड मुख्य मार्ग स्थित पटेल पारा की है। यहां निवासरत असीम कुमार दास 46 वर्ष डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता था। पुलिस ने बताया कि 25 जून की रात नौ बजे उसे जिला अस्पताल ले उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पूछने पर स्वजनों ने डाक्टरों को बताया कि घर पर गिरने की वजह से चोट लगी। परीक्षण के बाद डाक्टरों ने असीमदास को मृत घोषित कर दिया। साथ ही घटना की जानकारी अस्पताल पुलिस को दी।
डाक्टरों ने दम घुटने की जानकारी देते हुए संदेह जताया। इस पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबने से दम घुटने की जानकारी सामने आई। इस पर पुलिस ने जांच कर आरोपित पुत्र आकाश कुमार दास 21 वर्ष को गिरफ्तार किया।
विवाद बढ़ने पर असीम ने कहा कि उसके पैसे की शराब नहीं पीता। इसी बात को लेकर आकाश नाराज हो गया और मारपीट करने लगा। बाद में पिता को जमीन पर पटक कर कई वार करने के साथ ही गला दबा हत्या कर दिया। मामले को छिपाने के लिए पिता को अस्पताल ले गया और गिर कर चोट लगने की जानकारी दी, पर उसकी पोल खुल गई। मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई की जा रही है।
गांव से लेकर आए थे कच्ची शराब
पूछताछ के दौरान पुलिस को मृतक के एक स्वजन ने बताया कि 25 जून की शाम पिता और पुत्र समेत अन्य लोग शराब पिए थे। नशा चढ़ने पर आपस विवाद हुआ और पुत्र ने पिता के साथ मारपीट की। असीम की पत्नी ने चोट लगने की बात बताई थी। रात में नौ बजे अस्पताल ले जाकर उसे भर्ती कराया।