मां मंगला कंपनी की बस ने बाइक सवार को मारी ठोकर एक छात्रा की मौत, पिता व बड़ी बहन घायल..
रायगढ़। मां मंगला कंपनी की बस कर्मचारियों को लेकर जा रही थी, इस दौरान सेंट जेबियर्स स्कूल में पढ़ रही दो बेटियों को बाइक में लेकर जा रहे व्यक्ति को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं अस्पताल पहुंचने पर एक बेटी की मौत हो गई तो वहीं पिता व पुत्री घायल हो गए, जिससे इनका उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम संबलपुरी निवासी सनातन गुप्ता अपनी दोनों बेटियों का एडमिशन बोईरदादर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में कराया है। जिससे गुरुवार को जयश्री गुप्ता 10 साल व हीना गुप्ता 13 साल को सुबह में स्कूल छोड़ कर गया था और दोपहर करीब एक बजे स्कूल की छुट्टी होने पर अपनी बाइक क्रमांक सीजी-13 एन 6127 में दोनों बेटियों को बैठाकर घर जा रहा था। इस दौरान मां मंगला कंपनी की बस क्रमांक सीजी-13 एक्यू 6734 का चालक कर्मचारियों को लेकर रायगढ़ आ रहा था, इस दौरान उसने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए संबलपुरी के पास सनातन गुप्ता की बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसे में आसपास के लेागों ने तीनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेजवाया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही 10 वर्षीय छात्रा जयश्री गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। साथ ही सनातन गुप्ता व उसकी 13 वर्षीय बेटी हीना गुप्ता की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया, जिससे निजी अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं शुक्रवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने बस चालक के विरूद्ध भादंवि की धारा 304 ए, 279, 337 के तहत जुर्म दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।