सारंगढ़

पत्ता गोभी की आड़ में हो रही थी गांजा की तस्करी माजदा वाहन से 25 लाख का ढाई क्विंटल मादक पदार्थ जब्त..

सारंगढ़। ओडिशा प्रांत से मादक पदार्थों की तस्करी पूरे देश में हो रही है। खासकर एमपी, यूपी, महाराष्ट्र जैसे प्रदेशों में गांजा की खेप का अनवरत परिवहन जारी है। इस गोरखधंधे को अंजाम देने के लिए तस्कर ऐसे-ऐसे तरीके इजाफ करते हैं जिससे वे पुलिस को चकमा दे सके, लेकिन पुलिस भी इनके मनसूबों पर पानी फेरने में कोई कसर छोडऩा नहीं चाहते। इसी क्रम में सरिया पुलिस को आज उस वक्त सफलता मिली, जब गांजा तस्कर पत्ता गोभी सब्जी के नीचे ढाई क्विटल गांजा के पैकेट छुपाकर तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने गांजा सहित वाहन को जब्त किया और आरेापी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबीर की सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की सरिया पुलिस ने भठली मार्ग में राइस मिल के पास घेराबंदी किया गया जो कुछ समय बाद एसएमएल वाहन क्र सीजी-07 बीआर-9667 ओडिसा तरफ से आते दिखा जिसे रोककर वाहन चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम उदय नारायण कछवाहा पिता राकेश कछवाहा निवासी दमोह,जिला दमोह मध्यप्रदेश बताया ! गवाहों के समक्ष वाहन की तलाशी लेने पर खाली कैरेट और पत्ता गोभी के बोरी के नीचे 07 बोरी में कुल 250 पैकेट प्रत्येक पैकेट का वजन एक किलो कुल 250 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती पच्चीस लाख रुपए मिला। उक्त मादक पदार्थ गांजा के खरीदी बिक्री एवं परिवहन करने के संबंध में आरोपी को नोटिस देने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताने पर बरामद कुल मादक पदार्थ गांजा 250 किलो कीमती 25 लाख रु घटना मे प्रयुक्त एसएमएल माजदा वाहन क्रमांक सीजी-07 बीआर-9667 कीमती 5 लाख रु एक नग वीवो कम्पनी का मोबाइल कीमती 10 हजार कुल कीमती तीस लाख दस हजार रुपए को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त आरोपी को धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक प्रमोद यादव, सहाउप निरी रामकुमार, प्र.आर. अर्जुन पटेल,नरेंद्र साहू, सुरेंद्र सिदार आर राजकुमार,अमर खूंटे, अनुज सिदार, विजय साहू और सम्पूर्ण थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!