टूटी और जल जमाव से भरी सड़क दे रही मौत को दावत। …
नितीश कुमार तिवारी
गोविंदगंज थाना क्षेत्र के आदर्श पंचायत पिपरा मे सड़क पर हुई जलजमाव से और टूटी हुई सड़क से लोगों का चलना मुश्किल हैं, सबसे ज्यादा जलजमाव वर्तमान जिला परिषद सदस्य पप्पू रंजन मिश्रा के दरवाजे से अप्पू तिवारी के दरवाजे तक हैं जिसमे अबतक कई लोग गिर कर चोटिल हो चुके हैं। थोड़ी सी बारिश होने से रोड पर एक से डेढ़ फीट पानी भर जाता है जल निकासी का कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण हमेशा पानी भरा रहता है। भेलानारी चौक से गुरहां, पिपरा, सरेया, टिकुलिया होते हुए सिरनी मलाही को जोड़ने वाली इस सड़क पर दिन में सैकड़ो गाड़ियां चलती हैं, बता दे कि दिसंबर 2019 मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिपरा आगमन को लेकर इस रोड का मरम्मत आनन फानन में कराया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिपरा आए और उनका कार्यक्रम हुआ पिपरा को आदर्श पंचायत का दर्जा भी मिला लेकिन आज आदर्श पंचायत में एक आदर्श रोड नहीं है, आदर्श पंचायत के घोषणा के बाद इस रोड का सुधि लेने वाला कोई नहीं है, इस जल जमाव के कारण लोकनाथपुर, पांडे टोला, टिकुलिया, सरेया आदि गांव के लोग दूसरे रास्ते से अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए मजबूर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय उदासीनता और स्थानीय जनप्रतिनिधि के राजनीतिक वर्चस्व की लडाई के कारण यह सड़क नही बन रहा है।