अन्य मुद्दे
ग्राम पंचायत मनासा में गांव नाथूखेड़ी में नवीन आंगनवाड़ी भवन का प्रवेश उत्सव..
ग्राम पंचायत मनासा में गांव नाथूखेड़ी में नवीन आंगनवाड़ी भवन का प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमे श्रीमती हरसिमरन प्रीत कौर (मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला आगर) , मनीष जी तंवर (जिला पंचायत आगर), सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन सिंह तंवर, उपसरपंच हेमराज जी गुर्जर , पंचायत सचिव चंदर सिंह यादव, रोजगार सहायक रामबाबू पाटीदार एवं समस्त ग्रामवासी नाथूखेड़ी के उपस्थित रहे।