छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत नकहा मे प्रथामिक विद्यालय का बाउंड्री वॉलहुआधराशाही घटिया सामग्री का हुआ था प्रयोग।..



रुधौली, बस्ती। जिले के विकासखंड रुधौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत नकहा में स्थित प्राथमिक विद्यालय की पहली वर्षा में बाउंड्री वॉल धराशाही हो गया इस बाउंड्री वॉल के गिरने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आस पास के लोगो के मुताबिक बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का कार्य होने की वजह से बारिश की हल्की बूंदा-बांदी में बाउंड्री वॉल ढह गई जिसके कारण बड़ा हादसा होते-होते बचा। ऐसे यह प्राथमिक विद्यालय भ्रष्टाचार का जीता जागता नमूना बन गया है  सरकार का सपना था अच्छा टिकाऊ विद्यालय भवन  तथा बाउंड्री वॉल हो लेकिन भ्रष्ट कर्मचारी एवं प्रधान के चलते कहीं ना कहीं यह सपना अधूरा साबित हो रहा है। मानक विहीन कार्य कर संबंधित अधिकारी के मिली भगत से बिना जांच किए रिपोर्ट लगा कर सरकारी धन का बंदरबांट कर सरकारी बजट निकालने की होड़ में विद्यालय की चहारदीवारी गिरने से मानकविहीन निर्माण कार्य को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं। नकहा प्राथमिक विद्यालय में डेढ़ से दो वर्ष पहले चहारदीवारी का निर्माण कराया गया था। निर्माण के समय में ही दोयम ईंट व खराब मसाले का प्रयोग  होने से स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। लेकिन उसके बावजूद कार्यदायी संस्था ने विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री के प्रयोग से करीब डेढ़ से दो बर्ष पूरे हुए थे कि सोमवार को हुई वर्षा मे अचानक से ही विद्यालय परिसर का चहारदीवारी गिर गई आस पास के लोगों चहारदीवार गिरने की  सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दिया है लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी मानक विहीन निर्माण कार्य चहारदीवरी गिर जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश कायम है।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक  नकहा प्राथमिक विद्यालय का बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य ग्राम प्रधान लतीफ मुहम्मद द्वारा बनवाया गया था जो हल्का सा बूंदाबादी नही सह सका और  बाउंड्री वॉल ढह गई जिससे प्रधान एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।
वही जब खंड शिक्षा अधिकारी व डीसी निर्माण विभाग का फोन उठा नहीं।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button