कांगे्रस नेता की हुए हत्या ।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में ब्लाक कांगे्रस कार्यकारिणी सदस्य हरिराम पटेल की अज्ञात आरोपियों के द्वारा धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बरमकेला पुलिस के अलावा फारेनसिक टीम के साथ-साथ डॉग स्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के बरमकेला थाना अंतर्गत के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगारपुर मोड़ पर ब्लॉक कांग्रेस बरमकेला के कार्यकारिणी सदस्य हरिराम पटेल की बीती रात अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस घटना के बाद बुधवार की सुबह बरमकेला पुलिस, फॉरेनसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंचकर आरोपियों के सुराग ढूंढने में जुट गई है।
कमरीद गांव का रहने वाला है मृतक
बताया जा रहा है कि ब्लॉक कांग्रेस बरमकेला के कार्यकारिणी सदस्य हरिराम पटेल सरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कमरीद गांव का रहने वाला है। मृतक हरिराम रात के समय सिंगारपुर किस काम के लिये गया हुआ था यह अभी भी रहस्य बना हुआ है। पुलिस जांच के बाद ही इस बात का पता चल सकेगा।
सिर में मिला चोट के निशान
बताया जा रहा है कि मृतक के सिर में गंभीर चोट के अलावा, गले में गंभीर चोट के निशान हैं, आरोपियों के द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद कुछ दूर तक मृतक के शव को घसीटकर सडक़ किनारे ले जाकर फेंका गया है। अभी तक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है, बरमकेला पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रात 8 बजे के बाद बंद हो गया मोबाईल
इस संबंध में एसडीओपी ने सारंगढ़ एसडीओपी ने बताया कि यह बीती रात की घटना है, मृतक किसी काम के सिलसिले में बरमकेला गया था और वहां से रात में वापस आ रहा था इसी बीच रात करीब पौने 8 बजे के करीब मृतक अपने बच्चे से फोन में बात किया था और उसके बाद से मृतक का फोन बंद हो गया था।
रात में मिला था मृतक का शव
एसडीओपी ने बताया कि किसी राहगिर से रात में देखा कि सडक़ किनारे मोटर सायकल पडा हुआ है और सडक़ किनारे शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद मृतक की शिनाख्त हरिराम पटेल के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई थी और फिर सुबह भी घटना स्थल पर पहुंची और फारेंसिक टीम के अलावा डॉग स्वायड भी मौके पर पहुंची है। इस मामले में जांच जारी है।
बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा-एसडीओपी
एसडीओपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया सिर में धारदार हथियार से वार करके हत्या करना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में घटना स्थल से मृतक की मोटर सायकल, मोबाईल, लोहे का कत्ता मिला है। एसडीओपी ने यह भी कहा कि बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।