सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत।..
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम पिलवापाली के पास सागरपाली से भंवरपुर रोड पर 17 मई 2024 को रात करीब 11:30 बजे सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी थी. जांच के बाद 5 जुलाई को मामला दर्ज कर लिया गया है.
मर्ग जांच में पाया गया कि मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BH 6171 का चालक अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते लाकर योगेश साहू के मोटर सायकल क्रमांक CG 11 AG 3618 को ठोकर मार दिया.
हादसे में योगेश साहू के सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे वह बेहोश हो गया एवं पीछे बैठे देवराज नायक व फरोज पटेल भी घायल हो गए. उन्हें श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने योगेश साहू को मृत घोषित कर दिया. मर्ग जांच पर मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BH 6171 के चालक का कृत्य अपराध धारा सदर 279,337,304 ए भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है.