सरायपाली
सरायपाली में सांसद रूपकुमारी का किया गया आत्मीय स्वागत ..
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद रूपकुमारी चौधरी का आगमन आज सरायपाली में संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल के निवास में हुआ,जहाँ भाजपा जनों ने एवं संगम सेवा समिति के सदस्यों ने आतिशबाज़ी एवं पुष्प वर्षा कर सांसद महोदया का स्वागत किया उक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजय शर्मा,त्रिलोचन पटेल पूर्व विधायक, छतर सिंह नायक,विपिन उबोवेजा,कामता पटेल,धनेश नायक,विद्या चौधरी,बिहारी लाल अग्रवाल,विष्णु अग्रवाल एवं संगम सेवा समिति के सदस्य आशीष सेन,तरुण गड़तिया,प्रखर शर्मा,आयुष साहू,अभिनय शाह,अभय नंद,सोनू पांडे,युगांत,अमितेश सागर,नवीन यादव,दीपक नायक,उपस्थित रहे