जल जीवन मिशन फेल ,केंद्र सरकार द्वारा 20,000 करोड़ खर्च, लेकिन विधानसभा200 मनोहरथाना जल बिन मछली जैसी हालत।..
मनोहरथाना विधानसभा 200 जहां एक तरफ सरकार द्वारा आम जन को जल उपलब्ध हो उस उद्देश्य से भारत में चलाईं जल जीवन मिशन फेल हो गया है,पुर्व सरकार से लेकर वर्तमान सरकार के सभी दांवे खोखले नजर आ रहे हैं,आम जनता जल बीन मछ्ली मर जाती है। उसी प्रकार व्यवस्था,नगर वासी संदीप सिंह व विनोद सिंह ने बताया कि, सरकार द्वारा निशुल्क जल की बात तो बताई गई है, लेकिन सामग्री हमें स्वयं लानी पड़ी गड्ढे हमें वापस खुदवान पड़े और 1500 के लगभग खर्च आया, लेकिन जल अभी वर्तमान में भी उपलब्ध एक बूंद नहीं हुआ, दूसरी तरफ नए कनेक्शन के प्रति सरकार के जो कर्मचारी जलदाय विभाग के हैं वह लापरवाही कर रहे हैं ,और उनका कनेक्शन भी जारी नहीं हुए जबकि 800 के लगभग रुपए हुए हैं ।खर्च फाईल जमा कर चुके हैं,इस प्रकार हर क्षेत्र में इत्यादि में ऊंचे क्षेत्र जो की वहां तक अभी भी पूर्व के कनेक्शन द्वारा कोई पानी नहीं पहुंच पा रहा है। और केवल कर्मचारी समय पर जाकर बिल थमा कर रवाना हो जाते हैं। ना नगर को जल उपलब्ध हो पा रहा है ।जबकि इतनी भीषण गर्मी में भारी समस्याओं का मनोहर थाना के अंतर्गत सामना करना पड़ा है, और सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करने में सफल नहीं हो पा रही है, हर जगह गड्ढे नजर आ रहे हैं जहां पर घटना दुर्घटना का बना रहता है,समय सीमा निर्धारित नही तथा आम जनता परेशान हो रही है, भाजपा के जनप्रतिनिधियों कि ओर से जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि सरकार कि महत्वपूर्ण उपलब्धि का सभी को लाभ प्राप्त हो समस्या का समाधान निकाल सकें ग्रामीण क्षेत्रों में और खराब हालत है, जहां उपर ही नल लगा दिये जबकि 3मीटर का गहराई का नियम है लेकिन बड़े भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार हो रही है, विधायक मनोहरथाना गोविंद प्रसाद रानीपुरिया द्वारा भी अनियमिता पाई गई थी,जांच का बोला था, सरकार व विभाग जांच करके समस्याओ का समाधान हो सभी ने मांग रखी है