स्लग निर्माणाधीन दो मंजिला शॉपिंग मॉल से एक मजदूर गिरने से हुई मौत …
बुदनी नगर परिषद के द्वारा वार्ड क्रमांक 7 में दो मंजिला शॉपिंग कांपलेक्स बनाया जा रहा है…. उक्त निर्माणाधीन बिल्डिंग से एक मजदूर रमेश पवार बुदनी की नीचे गिरने से ही मौत हो गई…बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों ने उसे तत्काल बुदनी की सिविल अस्पताल लेकर कर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया…शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर मृतक के परिवार को सौंप दिया..
पुलिस मामले की जांच कर रही है, प्रथम दृष्टा मामला ठेकेदार और नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही का नजर आ रहा है….
निर्माणाधीन बिल्डिंग के बाजू में तहसील कार्यालय हैं जहां से लोग आते जाते है…
परंतु ठेकेदार के द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किया,ना जाली लगाई न ही अस्थाई रूप से चारो ओर से परिसर को बंद किया गया….
ठेकेदार के द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
वाइट
TI चैनसिंह रघुवंशी
थाना बुदनी
वाइट
मजदूर