श्रीमाधोपुर
चोरी किए हुए चने बेचने की फिराक में घूमते पांच लोगों को किया गिरफ्तार ..
चनो से भरी हुई दो पिकअप व काम में ली जाने वाली मोटरसाइकिल को किया जप्त
दोनों पिकअप में 113 कटे भरे हुए थे चनों के
चोरी किए हुए चने अनाज मंडी श्रीमाधोपुर में बेचने आए थे युवक
व्यापारियों को शक होने पर चने खरीदने से मना कर दिया
युवकों ने टोंक रोड निवाई के पास एक गोदाम से चुराए थे दो पिकअप चने की
पुलिस को अज्ञात लोगों के द्वारा मंडी में चने बेचने को लेकर लोगों के घूमने की मिली थी शिकायत
एसपी परवीन नायक नुनावत के निर्देशानुसार व डिप्टी उमेश गुप्ता के सुपरविजन में टीम का गठन कर की गई कार्रवाई
थाना अधिकारी जय सिंह बसेरा के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई
चार युवक कोटपूतली निवासी तो एक युवक अलवर का है निवासी
थानाधिकारी जय सिंह बसेरा ने की जानकारी