अन्य मुद्दे
बांदकपुर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली..
*बांदकपुर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली*
राजेंद्र आठिया
बांदकपुर | बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वर धाम बांदकपुर में रथ दोज के उपलक्ष्य में भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा श्री जागेश्वर नाथ के मंदिर से प्रारंभ हुई। रथ यात्रा नगर भ्रमण के बाद वापस आकर भगवान भोलेनाथ के द्वार पर समाप्त हुई। जहां भगवान की पूजन अर्चना कर वापस मंदिर जी में स्थापित किया गया। रथ पर भगवान
जगन्नाथ जी के साथ भगवान बलभद्र जी भी विराजमान थे। रथ को श्रद्धालु बड़े ही भक्ति भाव से खींच रहे थे।
भगवान की जगह-जगह आरती उतारी गई व लोगों को
प्रसाद वितरण किया गया।