सीकरी के युवक ने रूस में आयोजित क्रिकेट मैच में लहराया परचम , मैन ऑफ द मैच में जीती गोल्डन ट्रॉफी।..
फतेहपुर सीकरी । ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाली निवासी युवक जो रूस के मास्को में रहकर रशियन लैंग्वेज का अध्ययन कर रहा है वहां आयोजित क्रिकेट मैच में मैन ऑफ द मैच की गोल्डन ट्रॉफी जीतकर फतेहपुर सीकरी का विदेश में भी नाम रोशन किया है ।
बताते चलें कि रूस के मास्को में सात देश की क्रिकेट टीमों के बीच क्रिकेट मैच विगत दो माह से आयोजित हो रहे हैं, जिसमें 6 देश की टीमों को हराकर इंडियन टीम ने गोल्डन ट्रॉफी अपने नाम की। इंडियन टीम की तरफ से मैच में खेल रहे फतेहपुर सीकरी के ग्राम पाली निवासी ब्रह्माआदित्य सोलंकी ने मैन ऑफ द मैच की गोल्डन ट्रॉफी अपने नाम की ,जिसमें सीकरी और गांव का नाम रोशन हुआ है । ब्रह्माआदित्य सोलंकी के पिता रणजीत सिंह सोलंकी पुरातत्व विभाग के गाइड हैं उन्होंने बताया कि उनका बेटा रूस में रहकर रशियन लैंग्वेज की पढ़ाई कर रहा है । आज उनके घर पहुंच भाजपा नेता जितेंद्र फौजदार, अजीत अग्रवाल ,आरएसएस के होला पहलवान ,बजरंग दल नेता यदुवीर माहुरा , ए एस आई गाइड स्माइल खान ,मेराज गाइड आदि ने बधाई दी ।