सैद नंगली में ट्रक दीवार तोड़कर कब्रिस्तान में घुसा, चालक क्लीनर गंभीर घायल।..
अमरोहा जनपद में उत्तराखंड के हरिद्वार से छत्तीसगढ़ के रायपुर जा रहा शीशे से लदा ट्रक चालक को नींद की जबकि आने से सड़क किनारे स्थित कब्रिस्तान की दीवार तोड़कर कब्रिस्तान मैं अंदर घुस गया। हादसे में ट्रक चालक एवं क्लीनर घायल हो गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
रविवार सुबह करीब 4:00 बजे संभल मार्ग पर नगर पंचायत सैद नंगली के नजदीक चालक को नींद की झपकी आने से शीशे से लदा ट्रक सड़क किनारे स्थित कब्रिस्तान की दीवार को तोड़कर अंदर घुस गया। चालक सलमान पुत्र रशीद तथा क्लीनर नदीम पुत्र रशीद निवासी चांदपुर बिजनौर गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज धमाके की आवाज सुन मौके पर लोगों के भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।