कन्हैया की मौत बनी अनसुलझी पहेली परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,प्रभारी निरीक्षक को दी तहरीर।..
बाराबंकी :रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरी के कन्हैया पुत्र बसंत लाल त्रिवेदी (उम्र 20 वर्ष)की मौत एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है। कन्हैया के पिता बसंत लाल त्रिवेदी पुत्र दुर्गादीन त्रिवेदी ने प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर बाराबंकी को दिए तहरीर में बताया है कि उसके पुत्र कन्हैया का प्रेम प्रसंग बंजरिया की एक लड़की से काफी दिनों से चल रहा था । 06 तारीख की शाम को कन्हैया खेत को फसल की रखवाली के लिए गया था जब देर रात वापस नहीं आया तो उनके परिजनों ने फोन किया। फोन पर घंटी जा रही थी तो फोन नहीं उठा। परिजनों को कुछ आशंका हुई तो परिजन खोजबीन के लिए निकले, काफी खोजने के बाद उसका देर रात तक पता नहीं चला ।तभी उसी रात को कन्हैया की भाभी के मोबाइल नंबर पर रात को किसी अज्ञात का फोन आया कि कन्हैया कहां हैं मुझे बात करनी है ,जब उसकी भाभी ने काफी कुछ पूछा तो उसने कहा कि कन्हैया अब नहीं है और मैं बहुत ऊंची चीज हूं मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा। जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल है। सुबह परिजन खोजबीन कर रहे थे तभी उन सबको सुदामा के खेत में लगे पेड़ पर कन्हैया की लाश लटकती हुई मिली। ग्रामीणों ने परिवारजनों से कहकर दाह संस्कार करा दिया लेकिन उस रिकॉर्डिंग को सुनने के बाद तो कोई भी यही आशंका करेगा कि कन्हैया की मौत आत्महत्या नहीं यह एक हत्या है। खैर हत्या है या आत्महत्या यह तो पुलिस विभाग की जांच का प्रकरण है, यह तो निष्पक्ष जांच होने पर ही पता चल पाएगा कि कन्हैया की मौत हत्या है या आत्महत्या।