सिंगरौली
सिंगरौली जिले के थाने में पदस्थ थाने के ASI नीलेश मिश्रा व उनका परिवार हुआ हादसे का शिकार
अमरपाटन – NH 30 ग्राम पंचायत ककरा के पास श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी,
मैहर माँ शारदा के दर्शन कर लौट रहा था कार सवार परिवार,
कार सवार दो बच्चे समेत आधा दर्जन लोग हुए घायल,1033 हाइवे एम्बुलेंस की मदद से लाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन,
मऊगंज जिले से मैहर दर्शन करने आया था परिवार , सिंगरौली जिले के थाने में पदस्थ थाने के ASI नीलेश मिश्रा स्वयं व उनका परिवार हुआ हैं दुर्घटना में घायल , ईलाज बाद सभी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर