पेट्रोल पंप के पास खड़े वाहन में अचानक लगी आग, तीन वाहन आए भीषण आग की चपेट में पढ़े पूरी ख़बर।… वीडियो 📷👇
कोरबा। घटना रात लगभग 12 बजे की है। कुसमुण्डा थाना के अंतर्गत कुचैना मोड़ पर संचालित मुस्कान पेट्रोल पंप कैम्पस में वाहन खड़े थे। एक वाहन में डीजल जनरेटर लोड था। तभी अचानक वाहन में आग लग गई, और आग की लपटे बढ़ते तीन वाहन को अपने चपेट में ले लिया।
पेट्रोल पंप के कर्मी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए। इस बीच कुसमुंडा टीआई रूपक शर्मा को घटना की जानकारी मिली तो वे दल बाद के साथ मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। एसईसीएल और नगर निगम की दमकल टीम ने कुछ देर बार आग पर काबू पा लिए जाने से डीजल टंकी और कार्यालय तक आग नहीं पहुंच पाई।
वाहनों के नुकसान के अलावा किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह प्रथम दृष्ट्या पेट्रोल टंकी परिसर में खड़ी डीजी वाहन में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। कुसमुंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।