तेज रफ़्तार बाइक सवार में तीन लोगो की ली जान तीनो हुई मौत ।..
तेज रफ्तार ने एक बार तीन लोगों की फिर से ली जान कांकेर जिले के ताड़ोकी में दो बाइक आपस में टकराई दो बाईकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल कांकेर में चल रहा है घटना की सूचना के बाद गांव में शोक की लहर है सड़क हादसा ताड़ोकी की थाना क्षेत्र अंतर्गत बोंदा नार गांव के पास हुआ था दो बाइक की आपस में भीड़ित हुआ था जिसमें पांच युवा के घायल हो गए चार घायलों को अंतागढ़ में प्रारंभिक इलाज कर दौरान जिला अस्पताल कांकेर रेफर किया गया घायलों में एक की मौत अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ तो वही दूसरी ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा तीसरी को रायपुर रिफर किया गया था जो रेफर के दौरान धमतरी के पास दम तोड़ दिया इस घटना की जानकरी ताड़ोकी थाना प्रभारी को मिलते ही पूरी जानकरी ली तो पता चला दो बाइक सवार में एक ग्राम वरचे निवासी तो दूसरा कोयलीबेड़ा क्षेत्र बड़पारा निवासी सवार थे