पेड़ से टकराई कार, एक की मौत. पढ़िए पूरी ख़बर।..
महासमुंद थाना अंतर्गत 8 जुलाई की सुबह तुमगांव रोड, चोपड़ा राईस मिल के एक पेड़ से कार टकरा जाने से उसके सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया.
गुरूवारू मिर्धा 8 जुलाई 2024 के सुबह करीबन 09.00 बजे धनाराम कुर्रे के साथ उसकी कार क्रमांक CG 10 FA 1706 में बैठकर नगर सेना लाईन से महासमुंद की ओर गया था. और सुबह करीब 09.30 बजे के आसपास वाहन कार क्रमांक CG 10 FA 1706 के चालक धनाराम कुर्रे के द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर तुमगांव रोड चोपड़ा राईस मिल के पास पेड़ से टकराकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे गुरूवारू मिर्धा की एक्सीडेन्ट से आई चोट से मृत्यु हो गया एवं वाहन चालक धनाराम कुर्रे को भी चोटे आया जिसे ईलाज हेतु जिला अस्पताल महासमुंद मे भर्ती कराया गया.
मामले में वाहन कार क्रमांक CG 10 FA 1706 के चालक धनाराम कुर्रे का कृत्य अपराध धारा 106(1) BNS का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.