अत्यधिक बिल आने से विद्युत उपभोक्ता परेशान ..
बेल्थरा रोड, (बलिया)हल्की से मध्यम बारिश से वातावरण में नमी तो आयी है परंतु गर्मी में कोई कमी नहीं आई, ऊपर से विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को अत्यधिक बिल देकर गर्मी और बढ़ा दिया जा रहा है। स्थानीय विद्युत उपखंड अधिकारी कार्यालय में उपखंड अधिकारी बैठते ही नहीं है जिससे उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण हो सके। कार्यालय में उपस्थित कर्मचारी 1 किलोवाट की जगह 2 किलोवाट भार का हवाला देकर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने को कह रहे हैं।
ग्राम चौकियां निवासी सदरून निशा के पुत्र मिन्हाज ने बताया कि पिछले महीने ही उन्होंने अपना बिल सुधार कराकर संपूर्ण बिल जमा करा दिया था और फिर उनकी एक माह की बिल 3045 रुपए की आ गई है। उपखंड कार्यालय पर पहुंचने पर उपस्थित कर्मचारी कह रहे हैं कि आपके कनेक्शन का भार दो किलोवाट तक है जबकि आपका कनेक्शन एक किलोवाट का है।
वहीं फरसाटार निवासी उषा देवी के पति गुरदेव ने भी कुछ इसी तरह की शिकायत की है।