रोजगार योजना चेक डेम निर्माण में भारी भ्रष्टाचार..
सारंगढ। ग्राम पंचायत ग्राम टागर, ग्राम पंचायत बटाऊपाली (ब) तहसील सारंगगढ़, जिला सारंगगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) का मूल निवासी है। ग्राम टागर में महात्मा गांधी रोजगार योजना के तहत चेक डेम निर्माण कार्य हेतु प्रस्तावित कुल प्रशासनिक राशि 16.96 लाख एवं नाला पथ उपचार सह प्रचारी निर्माण कार्य हेतु प्रस्तावित राशि 6.37.731/ में गुणवत्तापूर्ण सामग्री एवं शासकीय मापदण्ड के अनुसार निर्माण कार्य नहीं किया गया। किया जाकर ग्राम पंचायत केडी व अधिकारीगण द्वारा मिली भगत करते हुए भारी आर्थिक अनियमितता किया गया है एवं षड्यंतपूर्वक कार्य को आश्वस्त कर/करते हुए राशि आहरण कर शासकीय राशि का दुरूपयोग किया गया है एवं महात्मा गांधी रोजगार योजना के अनुरूप एवं उद्देश्यों का उद्घाटन -खुला उल्लंघन करते हुए व्याप्त राशि का दुरूपयोग करते हुए गबन किया गया है एवं मास्टर रोल तथा अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए आवेदक को राशि का भुगतान करते हुए आर्थिक अनियमितता की गई है।
महात्मा गांधी रोजगार योजना के तहत उपरोक्त वर्णित राशि का दुरूपयोग करने के संबंध में उचित एवं आवश्यक जॉच एवं भौतिक आविष्कारों को तत्परतापूर्वक करते हुए भ्रष्ट व्यक्ति के लिए उचित कार्य करने की कृपा करें।