लैलूँगा विकासखंड के ग्राम पंचायत केराबहार में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया।..
हीरालाल राठिया लैलूंगा
स्कूल प्रवेश लेने वाले बच्चे विकसित भारत के कर्णधार बनेंगे- देवेंद्र प्रताप सिंह
लैलूंगा- पूरे छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेश को 15 जून से 15 जुलाई तक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। आज प्रवेश लेने वाले नव निहाल भारत के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के कर्णधार बनेंगे। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहे साथ ही उपस्थित ग्रामीणों एवं पालको को एक पेड़ मां के नाम से लगने का आह्वान किया।
विकासखंड लैलूंगा के ग्राम केराबहार माध्यमिक शाला में शाला प्रवेशोत्सव 09 जुलाई को मनाया गया। जिलमे मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह एवम अध्यक्षता लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार ने की।भारत स्काउट गाइड के बच्चों ने बैंड व परेड से अतिथि स्वागत सत्कार किया। एवं विद्यालयीन छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत, राजकीय गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक लैलूंगा ने भी सम्बोधित किया।
पिछले शैक्षणिक वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष किरण पैकरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश पटनायक,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा,भारत स्काउट गाइड संघ अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, जनपद सदस्य स्नेहलता सिदार,दशमती पैकरा मनोज सतपथी, पोतरा सरपंच मनमोहन सिदार,ग्राम के सरपंच, केयूर भूषण, शिक्षक, आदि उपस्थिती रही।
स्काउट गाइड लैलूंगा ने किया वृक्षारोपण
भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय रायपुर के पत्र अनुसार जिला संघ रायगढ़ के निर्देशन में एवं भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लैलूंगा के नेतृत्व में 9 जुलाई को ब्लॉक स्तरीय वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
स्काउट गाइड के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सहायक जिला आयुक्त जी आर जाटवर, कोषाध्यक्ष मधुसूदन यादव, संघ पदाधिकारी वीरेंद्र शाह, भोग लाल पटेल, के साथ स्काउट गाइड के शिक्षक एवं बच्चों ने लगभग 200 पौधों का वृक्षारोपण किया।जिसमें नीम,करंज ,पीपल ,आम ,अमरूद जामुन गुलमोहर, इमली, अशोक आदि वृक्ष सम्मिलित था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह एवं अध्यक्षता विधायक विद्यावती कुंजबिहारी सिदार ने किया।
वृक्षारोपण का थीम “एक पेड़ मां के नाम” था
आगंतुक सभी अतिथियों ने बहुत उत्साह के साथ पौधारोपण किया।
आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्काउट मास्टर उपेंद्र प्रधान ,नंदकिशोर सतपथी, गिरधारी यादव, कान्हू राम गुप्ता, राजेंद्र पैंकरा, श्यामलाल भगत, निकुंभ राम भगत, सुशील सोरेन,गोवर्धन यादव
गाइड कैप्टन
मधु टोप्पो, अजीत सरला टोप्पो, पुष्पांजलि सतपथि, सिंधु लता सरल, निर्मला तिर्की, कंचनमाला मिंज, उमा चौहान, सुजाता भोय का एवं पुरे विकासखंड के स्काउट गाइड बच्चों का विशेष योगदान रहा।