बीजेपी लीडर प्रबल की गाड़ी पर किसने किया अटैक ?
एक्सीडेंट के बाद क्या हुआ जानिए ,पढिये पूरी खबर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की गाड़ी ओर एक ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है । इस दुर्घटना में भाजपा नेता प्रबल प्रताप को सीने में अंदरूनी चोट आई है ।उन्हें इलाज के लिए रायपुर बालाजी अस्प्ताल ले जाया जा रहा है ।
जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता जूदेव गुरुवार को बेलगहना में आयोजित एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तभी सरगांव के पास एक ट्रेलर ने जूदेव की गाड़ी को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दिया। बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक द्वारा बार बार जूदेव की गाड़ी को ठोकर मारा गया । प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक ट्रेलर ने 1-1 मिनट के अंतराल में 3 बार ठोकर मारी जिसके चलते प्रबल को सीने में अंदरूनी चोटे आयी है जबकि उनकी गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रबल के साथ मौजूद उनके समर्थकों का कहना है कि ट्रेलर के द्वारा प्लानिंग करके ठोकर मारा गया है ।अगर प्लानिंग नहीं होती तो 3 बार ठोकर नहीँ मारा जाता ।
बहरहाल ट्रेलर सहित ट्रेलर ड्राइवर को सरगांव थाने की पुलिस ने हिरासत मे लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है ।