गाड़ी ने युवक को मारी टक्कर , हालत गंभीर …जिला अस्पताल किया रिफर..
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के NTPC तिलाईपाली खनन क्षेत्र के ग्राम रायकेरा के पास CG 13 BA 2146 ने प्रभावित क्षेत्र के दीपक सिदार चोटिगुडा को बड़ी बुरी तरह टक्कर मारी, ठोकर इतनी जबरदस्त थी की कार का नंबर प्लेट टूट गया गाडी की सामने कांच टूट गया इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की कार की रफ्तार क्या होगी । ग्रामीणों के बताये अनुसार युवक दीपक सिदार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है उपचार के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया था, घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
ग्रामीणों के बताये अनुसार घटना करीत 4चक्के गाडी मे, NTPC के अधिकारी कर्मचारी बैठे हुए थे और किराये मे चलती है जिसमे घटना के बाद अधिकारी भाग गए ।NTPC तिलाईपाली मे किराये से लगी गाड़ियों की रफ्तार से आये दिन होने वाली घटना के कारण कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों मे आक्रोश ब्याप्त हो गया है