भयंकर स्पीड और तेज आवाज से लोगों को हो रहे अत्यधिक परेशानी ।
हीरालाल राठिया लैलूंगा
धरमजयगढ़ एडू : आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबर आ रही है फिर भी मोटर सायकल चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं सड़क पर तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए स्टंट्स करते नजर आते हैं जो कि दुर्घटना का कारण बनते हैं वे खुद तो अपनी जान जोखिम में डालते हैं साथ ही जो सावधानि पूर्वक चलते हैं उन्हें दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है l
इन दिनों छाल क्षेत्र में भी कुछ युवा जिसमें अधिकांश नाबालिग भी रहते हैं तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए दिखाई देते हैं साथ ही पटाखे जैसी तेज आवाज से भी लोग परेशान हो रहे हैं l भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में भी इन अमीरजादों के बाइक की रफ्तार कम नहीं होती बल्कि इनकी रफ्तार कान फोड़ू आवाज के साथ और बढ़ जाती है l
आपको बता दें इन्हीं सब कारणों से कई बार हादसा भी हो चुका है और जान भी जा चुकी है फिर भी पालक इन नाबालिकों के हाथ मोटर साइकल देने में गुरेज नहीं करते जो कि दुर्घटना का कारण बन रहे हैं l