चरखापारा सचिव पर उपर के अधिकारी इतना मेहरबान क्यों महिना भर से सचिव नहीं सौंप रहे प्रभार
हीरालाल राठिया लैलूंगा
बाकारूमा ! धरमजयगढ विकासखंड की ग्राम पंचायत चरखापारा की सचिव का स्थानांतरण दूसरी जगह होने की बावजूद भी अपना प्रभार दूसरे सचिव को नहीं दिया जा रहा है विदीत हो कि चरखापारा के सचिव विजय कुमार पैंकरा का स्थानांतरण लोकसभा चुनाव से पूर्व हो चुका है लेकिन चुनाव संपन्न होने के बावजूद भी वह अपना कार्यभार नहीं छोड़ रहे हैं जनपद सीईओ द्वारा कई बार संरपच को नोटिस दिया गया लेकिन सचिव द्वारा कार्य भार नहीं छोड़ रहे जो कि कई संदेहास्पद विवादों को जन्म दे रहा है चरखापारा निवासी मुरली साहू द्वारा बताया गया कि सचिव का ट्रांसफर हुए पांच महीने हो गये हैं लेकिन यह सचिव अंगद के पांव जैसे जमाकर पंचायत में बैठे हूए है उनहोंने आरोप लगाया है कि पंचायत में सचिव के द्वारा ग्रामीणों का कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है तथा सचिव द्वारा मवेशी बाजार एवं पंचायत का निर्माण कार्य मे भारी भरष्टाचार कि गया गया है जिसको लिपापोती करने के लिए कार्य भार नहीं छोड़ रहे है और सुबह से हि आकर पंचायत में हर दिन डटे रहते हैं हम सभी ग्रामवासी सचिव के मनमानी से परेशान है।