युवा कांग्रेस नेता मनोज महानंद के जन्मदिन पर घरघोड़ी ब्लॉक अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं।
हीरालाल राठिया लैलूंगा
रायगढ़ । धरमजयगढ़ विधानसभा के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मनोज महानंद जो की क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते है पार्टी के लिए और लोगो से मिलना जुलना संपर्क में रहना लागतार होता रहता है यही कारण है की धरमजयगढ़ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु राज सिंह ठाकुर और विधायक लालजीत राठिया के काफी करीबी माने जाते है और पार्टी के हित में हमेशा कार्य करते है ग्रामीण क्षेत्रों में काफी अच्छी पूछ परख है लोगो से जुडव भी अच्छा रहा है यही कारण है की पार्टी से काफी लंबे समय से जुड़े हुए है और कार्य करते आ रहे है पार्टी के हर एक कार्य को करने में अपनी पूरी कोशिश करते है गांवो और आस पास के लोगो को जोड़ना लगा रहता है जीत में हर एक कार्यकर्ता अपनी भूमिका पार्टी के लिए निभाता है और एक छोटा सा कार्यकर्ता उस पार्टी के लिए एक विधायक के जीत के लिए अहम योगदान देता है इसी प्रकार से कार्य कर काफी समय से युवा कांग्रेस नेता मनोज महानंद जुड़े है अपने एक कार्य करता के लिए शुभ कामनाएं संदेश जन्म दिन पर